![]() |
The list of top 5search engine in india in 2019 in Hindi |
The list of top 5 search engine in India In 2019 in Hindi
Once
again on my web blog, I warmly welcome you all.
मेरे वेब ब्लॉग पर एक बार फिर मैं आप सब का सहृदय स्वागत करती हूँ।
In
the last post I all talked about the search engine, what is a search engine?
And how does this work.
पिछली पोस्टमैं हम सब ने सर्च इंजनके बारे में बात की थी कि सर्चइंजन क्या होता है ? और ये के कैसे काम करता है।
If
you are coming for the first time on my blog, then I am giving you a link to my
previous post "What is search engine and how it works". You can get
information about it from here.
गर आप मेरे ब्लॉग पर पहली बार आ रहें हैं तो मैं आप के लिये अपनी पिछली पोस्ट " सर्च इंजन क्या है और ये कैसे काम करता है " का लिंक आप को नीचे दे रही हूँ। आप यहाँ से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
In
today's post, I am giving you the list of top 10 search
engines here, which you can use for your newly created website so that your
website can reach more people and faster traffic to your website,
Because if you want to monetize your website by linking with Adsense or any
other ad company, and are thinking of making money from your website or blog.
So you have to increase the visitors of your website, for this you will have to
make your website accessible to more and more people.
आज की पोस्ट में मैं आप सब को टॉप 10 सर्च इंजन की लिस्ट यहाँ पे दे रही हूँ जिनका उपयोग आप अपनी नयी बनी वेबसाइट के लिए कर सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आप की वेबसाइट पहुँच सके और तेजी से आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़े, क्योंकि गर आप अपनी वेबसाइट को एडसेंस या किसी और ad कम्पनी से जोड़ कर मॉनिटीज़ करना चाहते हैं, और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाने की सोच रहें हैं तो आप को अपनी वेबसाइट के विजिटर बढ़ाने होंगे ,इसके लिए आप को अपनी वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना होगा।
To
reach your website more and more people, it is necessary to see your website on
almost every search engine. That is why I have come up with a list of top 10 best search engines used in India in this post today. With
the hope that they will be useful to you.
लोगो तक आप की वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा पहुचे इसके लिए आप की वेबसाइट का लगभग हर सर्च इंजन पे दिखना जरूरी है। इसलिए मैं आज अपनी इस पोस्टमें इंडिया में उपयोग किये जाने वाले टॉप 10 बेस्ट सर्च इंजन की लिस्ट लेके आयी हूँ। इस उम्मीद के साथ की ये आप के लिए उपयोगी होंगी।
The list of top 5 search engine in India In 2019 in Hindi
लिस्ट ऑफ टॉप 5 सर्च इंजन इन 2019 इन इंडिया इन हिंदी
- Yahoo.
- Bing
- Baidu
- Yandex
Google:
Talking
about the world's number one search engine, it is Google. Google does not need
any introduction. Google has 78 .23
percent share in the search engine market. The most used search engine on the
web is Google search engine.
दुनिया के नंबर वन सर्चइंजन की बात की जाए तो वो है गूगल। गूगलको किसी भी परिचय की जरूरत नहीँ है। सर्च इंजन की मार्किट में गूगल 78 .23 परसेंट की साझेदारी रखता है। वेब पे गर किसी खोज इंजनका सबसे ज्यादा उपयोग होता है तो है गूगल सर्च इंजन।
Google
Search was created in 1997 by Larry Page and Sergey Brin.
Google searches images as well as text. Google mainly provides 22
more special features to its customers along with search. Such as -
weather information, sports scores, calculators etc.
गूगल खोज को 1997 में लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन ने बनाया था। गूगल टेक्स के साथ साथ चित्र भी खोजता है। गूगल मुख्यतः खोज के साथ साथ 22 और भी विशेष सुविधाये अपने ग्राहकों को प्रदान करता है। जैसे - मौसम की जानकारी , खेल स्कोर , केलकुलेटर आदि ।
Bing (बिंग):
Bing
is a search engine. It was created by Microsoft in 2009. When
it was created, it was named “Live Search” but later it was renamed Bing. It is
present in 40 languages. The Bing search engine plays a
market share of Market 8.04 percent.
बिंग एक खोजी यंत्र है। इसे 2009 में माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया था। जब ये बनाया गया था तब इसको लाइव सर्च नाम दिया गया था पर बाद में इसका नाम बदल के बिंग रख दिया गया। ये 40 भाषाओँ में मौजूद है। बिंग सर्च इंजन मार्किट 8.
04 परसेंट की हिस्सेदारी निभाता है।
Yahoo (याहू ):
yahoo
is an American company that provides a variety of Internet services. It was
first named "Jerry's Guide to the World Wide Web", which was later
changed to Yahoo in 1994. Official name of Yahoo "Yet Another Hierarchical
Officious Oracle".
याहू एक अमेरिकी कंपनी है ये कई प्रकार की इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। सबसे पहले इसका नाम "जेरीज गॉइड टू वर्ल्ड वाइड वेब" था जिसे बाद में 1994
में बदल कर याहू कर दिया गया। याहू का आधिकारिक विस्तृत नाम "Yet Another Hierarchical Officious
Oracle" है ।
Yahoo
became the third most used search engine in the world in 2015,
according to Alexa Rank. It was created by Yahoo in July 2007,
but later it joined Bing and it works together. Yahoo is multilingual and can
search data from the web in 40 languages. Yahoo holds its
3.39% stake in the search engine market.
याहू अलेक्जा रेंक के अनुसार , 2015 में विश्व का तीसरा सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला सर्च इंजन बना था। इसको याहू ने जुलाई-2007 में बनाया था, पर बाद में ये बिंग से जुड़ गया और उसके साथ मिलकर ये कार्य करता है। याहू बहुभाषीय है और ये 40 भाषाओँ में वेब से डाटा खोज सकता है। याहू सर्च इंजन मार्किट में अपनी 3. 39 पर्सेंट हिस्सेदारी निभाता है।
Baidu (बैदू):
Baidu
is a search engine that searches data in Chinese and Japanese language from a
web database. It was built in the year 2000. Bedu offers 57 search services.
Baidu's share in the search market is 7. 34%.
बैदू एक ऐसा सर्च इंजन है जो वेब डेटाबेस से चीनी और जापानी भाषा में डेटा सर्च करता है। इसको सन -2000 में बनाया गया था। बेदू 57 खोज सेवायें प्रदान करता है। बैदू का सर्च मार्किट में हिस्सेदारी 7.
34 परसेंट है।
Yandex(यांडेक्स):
Yandex
has a stake of 1. 53 in the search engine market. It is the most popular search
engine in Rasiya. It provides over 70 services. Its name "Yandex" was
adopted in 1993 and means "yet another iNDEXer."
सर्च इंजन मार्किट में यांडेक्स की हिस्सेदारी 1.
53 है। ये रसिया में सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है। ये 70 से भी ज्यादा सेवाएं प्रदान करता है। इसका नाम "यैंडेक्स" 1993 में अपनाया गया था और इसका मतलब है "अभी तक एक और iNDEXer।"
Bhut hi badhiya Post
ReplyDelete