साइबर वर्ल्ड में जहाँ online business को growth मिली है वही पे business related -cyber crime में बढ़ोतरी भी लगातार हो रही है । और ये crime इस प्रकार होते हैं, जिनकी जानकारी crime (attacks) होने के बाद पता चलती है और तब इनसे जो आपके business को financial loss होता है उससे बचने का कोई उपाय नही बचता । पर अगर हम को इन crime ( attacks ) के बारे में ये जानकरी हो की attack कहाँ पे ज्यादा होने की संभावना है और ये attacks किस प्रकार हो सकते हैं तो हम खुद को और अपने business को इन online attacks से होने वाले financial नुकसान से स्वयं को बचा सकते हैं । और इसी लिए आज cyber security में attack और उसके प्रकार व उनसे बचने के उपाय के बारे में डिटेल्स से बात करेंगे।
Attacks का मतलब है हमला। जब digital world और digital business की बात करते हैं तब ये attacks online सीधे आप के organization के computer system या पूरे computer network पे किये जाते हैं जिससे आप को financial loss होता हैं ।
Cyber Attacks:
cyber attacks किसी भी प्रकार का offensive (आपत्तिजनक) action है, जो डेटा और इनफार्मेशन को बदलने, उसे चोरी करने या नष्ट करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करके computer network, infra-structure और कंप्यूटर सुचना प्रणाली को लछ करते है।
Types of Attacks:
Attacks दो प्रकार के होते हैं।-
- Active Attacks
- Passive Attacks
Active Attacks : ( create false information by modification in original data )
Active attacks एक network को exploit करता है जिसमें hackers एक target पर data में बदलाव का प्रयास करता हैं या फिर डाटा के रूट पर बदलाव करता हैं ।
Active attacks में attacker दो सिस्टम के बीच में massage (data) को transmit करता है और इन मेसेज में बदलाव (modify) करता है । और modify करने के बाद इन modified messages को दुबारा आगे उनके पास भेज दिया जाता है जिस व्यक्ति के पास ये जा रहें थे। उस व्यक्ति को ये पता भी नही चलता की उसके पास जो messages आया है use किसी attacker ने भेजा है और ये original नहीं modified हैं ।
Type of Active attacks:
- Modification
- Denial of service
- Alteration
- Replay attacks
- Masquerade
Passive Attacks: ( Do not involve in any modification)
passive attacks वह attack है जिसमें एक attacker unauthorized तरीके से दो systems और उनके बीच के network को monitor करता है और जो भी messages या data इनके बीच में transmit होतें हैं उनको ये सिर्फ monitor करता है। ये data या messages में किसी भी प्रकार का कोई भी modification नहीं करता । passive attacks का main उद्देश्य sensitive इनफार्मेशन को read और steal करना होता है ।
Related Post:
अंत में एक निवेदन:
आप को
मेरी ये post " Active and Passive
Attacks in cyber security for digital business in Hindi" कैसी
लगी प्लीज़ कमेंट्स के दवारा जरूर बताएं ,और अच्छी और उपयोगी
लगी हो तो इसे like , शेयर और फॉलो जरूर करें , आप का
मार्गदर्शन मेरे लिए बहुमूल्य है।
No comments:
Post a Comment