आज के वर्त्तमान समय में ह्यूमन life पूरी तरह से कंप्यूटर और internet पे निर्भर हो गई है। आज के इस Digital world में व्यक्ति की life को internet ने जहाँ बहुत आसन और आराम दायक बना दिया है,वहीं पे हजारों खतरों से भी भर दिया है । लेकिन ये ह्यूमन लाइफ में तभी प्रॉब्लम करते हैं जब आप इन खतरों (threats) के प्रति जागरूक नहीं होते ।
आज हम इन्ही खतरों के कारण को जानेंगे और उनसे कैसे बचाव करें ये भी जानेगें।
What is Threats?
Digital world में थ्रेअट्स ( threats) का मतलब खतरा होता है । digital world में चूँकि सारे कार्य कंप्यूटर से internet के माध्यम से होते हैं । इसलिए कंप्यूटर ओर नेटवर्क की सुरक्षा को नुकसान पहुचाने को लेकर हमेशा खतरा रहता है। ये खतरा ही threats कहलाता है ।ये Threats कुछ भी हो सकते हैं, जो कंप्यूटर और कंप्यूटर नेटवर्क को किसी भी प्रकार का नुकसान पंहुचा की क्षमता रखतें हैं । threats सिस्टम के अगेंस्ट एक आक्रमण है जिसमें सिर्फ नुकसान ही नुकसान है ।
some examples of threats:
- डेटा चोरी,
- सेंसेटिव इनफार्मेशन की चोरी,
- ओरिजिनल डेटा में फ़ेरबदल,
- नेटवर्क को कुछ देर के लिए रोक देना ,
- software और hardware को नुकसान पहुँचाना
- पुरे सिस्टम को hack कर लेना आदि..
ये Threats intentionally और accidentally दोनों ही हो सकते हैं ।
Intentional Threats:
जानबूझ कर खतरा अर्थात् hacking, इसमें किसी व्यक्ति या आपराधिक संगठन के माध्यम से सिस्टम को नुकसान होता है
Accidental threats:
आकस्मिक खतरा अर्थात् या भूकंप, आग, या एक प्राकृतिक आपदा की संभावना से system को खतरा ।
Types of threats:
Threats को दो भागों में विभाजित किया गया है।
- Program Threats
- System Threats
Program Threats:
ये एक software program होते हैं, जो cracker दवारा develop किये जाते हैं । ये software program कंप्यूटर security को hijack कर सकते हैं। और उनकी सामान्य क्रियाओं के behavior में बदलाव कर सकतें हैं ।
some well-known program threats:
- Trojan Horse,
- Trap Door,
- Logic Bomb,
- Virus
Trojan Horse जैसे program threats उपयोगकर्ता के लॉग इन डिटेल्स को hack करते हैं फिर उनको malicious यूजर तक भेजते हैं, जिनका ये यूजर बाद में प्रयोग कर के कंप्यूटर को लॉग इन कर सकतें हैं और इसमें संग्रहित सूचनाओं का दुरूपयोग करतें हैं ।
System Threats:
system threats वो software programs होते हैं, जो पूरे computer system और network connection पर attack कर उसका दुरूपयोग करते हैं। ये operating system और उसके संसाधनों को खतरा पहुंचाते हैं ।
some well-known program threats:
- Worm,
- Port Scanning,
- Denial of service
Related Post:
What is cyber security and its importance?
Top 5 search engine in 2019 in India
अंत में एक निवेदन:
गर आप को ये स्टडी मटेरियल उपयोगी लगा हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। यदि पसंद ना आया हो तो प्लीज़ कमेंट्स के दवारा बताएं कि, मैं इसमें और क्या सुधार कर सकती हूँ । आप का मार्गदर्शन मेरे लिए बहुमूल्य है।Note: Other information will be provided along with the class notes for B.Tech, M.C.A and M.B.A degree courses in my blog- Digital Hacks; Such as certificate course, seminar, conference, job vacancy etc.
No comments:
Post a Comment