Hello friends,
Happy New Year-2020
मेरे
ब्लॉग के प्रिय पाठकों आप के लिए में आज एक अच्छी जानकारी ले के आयी हूँ specially SBI bank में
जिनका bank account है या फिर जो SBI का
Debit - credit card का प्रयोग करते हैं ।
![]() |
Good news for SBI bank account holders in new year-2020 digital hacks Hindi |
दोस्तों हम जानते हैं कि State bank of India हमेशा अपने उप
भोक्ताओं के कुछ अच्छा करने के लिए संकल्पमय रहती है ।
इस साल भी उसने इस साल के जाने से पहले ही नए साल
के सुस्वागत में, जो की बस तीन दिन बाद आ रहा है
उसपे अपने customers को एक new year gift दिया है । और इस gift के रूप में हमारे देश के
सबसे बड़े bank network sbi ने 1 January को एक नयी technology के रूप में अपने customers
को दिया है ।
जी हाँ, गर आप का account SBI bank में है तो आप bank से paisa या तो cheque book से निकलते होंगे या फिर debit and credit cards का उपयोग कर के । cards से कैश रुपये निकालने के लिए ATM machine का प्रयोग भी करते होंगे ।
SBI 1- जनवरी -2020 से ATM से पैसे निकालने की एक नयी technology ले के आ रहा है जो आप के ATM transaction को और भी सुरक्षित बनती है ।
इसके लिए bank ने पैसे निकालने के लिए एक और सुरक्षित लेयर (steps ) इसमें लगाया है।इसमें आप सिर्फ ओटीपी (OTP) के माध्यम से पैसे निकाल पाएंगे । बैंक का इस technology के माध्यम से एटीएम से पैसे निकालने में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने का एक नया प्रयास है ।
SBI ने इस बात की जानकारी social media platform - Twitter और Facebook पर भी शेयर की है। एसबीआई ने ट्विटर(twitter) पर भी इस जानकारी को ट्वीट किया है। SBI ने कहा है की OTP (One time Password) base cash निकालने का नया सिस्टम SBI bank के सभी एटीएम में मौजूद होगा। और यह सुविधा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक मिलेगी। 1-January 2020 से कस्टमर OTP के जरिये अपना paisa निकालने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे ।
एक बात का और ध्यान दे ये सुविधा उन कस्टमर्स को मिलेगी जिनको एटीएम से दस हजार (10000) रूपये से ज्यादा रूपये cash निकालने होंगे ।
इस सुविधा का उपयोग करते समय ध्यान देने योग्य कुछ जरूरी बिंदु-
- एसबीआई की ये सुविधा सिर्फ SBI customers के लिए ही है ।
- यह सुविधा सिर्फ SBI के एटीएम machine से paisa निकालने पे ही मिलेगी, इसका कारन यह है की ये सुविधा अभी national financial स्विच में develop नही की गयी है ।
- OTP सिर्फ bank में registered mobile-number पे ही आएगा ।
- OTP सिर्फ एक single transaction के लिए ही authentic होगा ।
- OTP numeric characters में होगा।
No comments:
Post a Comment